न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सेरूणा थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बजरंग लाल पुत्र चुनाराम जाति जाट उम्र 38 साल निवासी बाना ने बताया कि उसकी बस बीकानेर से भादरा आरजे 49 PA0338 जो की सेरूणा स्टेंड पर सवारिया उतार और चढ़ा रही थी तभी बीकानेर की तरफ से एक ट्रेलर HR 45 D2362 ने बस के पीछे से टक्कर मार दी जिससे बस पीछे से क्षतिगर्त हुई है सवारियों को कोई चोट नहीं पहुंची और ट्रेलर चालक तुरंत मौके से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ निकल गया । बस चालक ने मुझे फोन किया और मैं श्रीडूंगरगढ़ से सेरूणा की तरफ आया तभी ट्रेलर लखासर में खिलेरी होटल पर खड़ा था मैंने ट्रक चालक का नाम पूछा तो बताया की कैलाशचंद पुत्र कुम्भाराम बावरी निवासी बीदासर बताया, चालक शराब के नशे में था बस मालिक ने ट्रेलर चालक के खिलाफ सेरूणा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है आगे की जांच महेश कुमार को सौप दी गई है


















Leave a Reply