• शासकीय भवनों मे जमीन उपलब्ध हो, तो रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण करवाएं – कलेक्टर श्री सिंह
• सी०एम० हेल्पलाईन की शिकायतों का समाधानकारी निराकरण कर बंद करवाएं।समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
आगर-मालवा, 10 जून/कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जल गंगा संवर्धन अभियान, पौधोरापण, सीएम हेल्पलाईन, समय-सीमा के लम्बित पत्रों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जल गंगा सवंर्धन अभियान अन्तर्गत शासकीय भवनों मे जमीन उपलब्ध हो, तो रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाये जाए, अभियान अन्तर्गत जिले में जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अधिक से अधिक कार्य किये जाए, साथ ही पौधारोपण की भी तैयारी कर बारिश में व्यापक स्तर पर पौधारोपण करवाएं। कलेक्टर ने निर्देश दिए जिले में नदी-नालों की पुल-पुलियाओ की मरम्मत यदि आवश्यक हो तो वर्षा पूर्व करवा ले एवं अतिवृष्टि के दौरान डूबने वाले मार्गो एवं पुल-पुलियाओ पर संकेतक लगवाये जाए। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जिन्होंने बीपीएल के लिए आवेदन दिया है, उनकी जांच कर पात्र हितग्राहियो के नाम बीपीएल सर्वे सूची में जोड़े तथा पात्रता पर्ची में सर्वे क्रमांक दर्ज करवाये। स्वामित्व योजना की भी समीक्षा कर कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सभी तहसीलदारां को दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पात्र ऐसे किसान जो आधार सीडिग से शेष है, उन किसानों के बैंक खाते आधार से सीडिंग करवाये एवं ईकेवायसी से शेष किसानों की ईकेवायसी करवाई जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाईन एवं समयावधि के पत्रों की विभागवार समीक्षा कर अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का समाधानकारी निराकरण कर संतुष्टिपूर्वक बंद करवाने तथा समय-सीमा के पत्रों का भी निर्धारित समयावधि में जबाब दर्ज करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम श्री आरपी वर्मा, एसडीएम आगर सर्वेश यादव, एसडीएम सुसनेर श्री मिलिन्द ढोके सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply