Advertisement

ललितपुर : सी.एम ओ. के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अव्यवस्थाओं और लापरवाही का बोलबाला :- हरीश कपूर टीटू

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव

 दि 10/06/2024 

जिला ललितपुर जगह बानपुर

 

• सी.एम ओ. के अधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अव्यवस्थाओं और लापरवाही का बोलबाला :- हरीश कपूर टीटू

satyarath.com

• बु. वि. सेना ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोलकर सी. एम. ओ. का घेराव किया।

satyarath.com

ललितपुर । बुन्देलखण्ड विकास सेना ने बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में ललितपुर जिले के सी. एम. ओ. कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार , बदइंतजामी और कार्यहीनता के खिलाफ हल्ला बोलकर सी. एम. ओ. का घेराव किया । इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।

बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि ललितपुर के सी. एम. ओ. कार्यालय में एक भी ऐसा पटल नही है जहां पर बगैर सुविधा शुल्क के एक इंच भी फाइल नहीं आगे बढ़ती हो । कर्मचारी अपने पटल पर मौजूद नहीं मिलते हैं । यहां तक कि मुख्य चिकित्साधिकारी भी मौजूद नहीं मिलते है तथा दौरे पर जाने का बहाना बना दिया जाता है । उन्होंने कहा कि सी. एम. ओ. के अधीन ग्रामीण अंचलों में 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं । इन सभी 25 प्राथमिक तथा 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लापरवाही और स्वास्थ्य सेवाओं की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं । इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात कर्मचारी और चिकित्सक अपनी ड्यूटी सही तरह से नहीं निभा रहे हैं । बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में टेण्डरों में भरपूर धांधली की जाती हैं । सी. एम. ओ. टेण्डरों में धांधली करने के लिए पूल बनाकर चहेतों को लाभ पहुंचा रहे हैं । इसके अलावा प्रचार सामग्री को ललितपुर में नहीं छपवाकर अन्यत्र छपवाकर लाभ ले रहे हैं । इसके अतिरिक्त ललितपुर नर्सिंग होम्स , प्राईवेट अस्पतालों , पैथोलोजी सेन्टरों से मनमानी वसूली की जा रही है । उन्होंने माननीय जिलाधिकारी महोदय से अपील की है कि ललितपुर के सी. एम. ओ. कार्यालय में व्याप्त समस्याओं का संज्ञान लेकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायें तथा सरकारी तंत्र को दलालों से मुक्त करके सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यशैली को व्यापक बनायें । उन्होंने आगे यह भी कहा कि आगे आने वाले समय में बु. वि. सेना सभी कार्यालयों में मुहिम चलाकर भ्रष्ट कार्यालयों को चिन्हित करके वहां जाकर उग्र प्रदर्शन करेगी । इस मौके पर महेन्द्र अग्निहोत्री , मनोज शर्मा , सुनील अग्रवाल , कदीर खां , फूलचन्द रजक , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , परवेज पठान , दीपक सेन , गौरव विश्वकर्मा , संजय पवैया , संजीव सिंघई , अंकुर सिंघई , बृजमोहन , अनिल अहिरवार , पुष्पेन्द्र शर्मा , मनोहर कुशवाहा , बी. डी चंदेल , विक्की सोनी , गफूर खाँ , भैयन कुशवाहा , विनोद साहू , पुष्पेन्द्र बुन्देला , नन्दराम कुशवाहा , गौरव विश्वकर्मा , भजनलाल कुशवाहा , मनोहर कुशवाहा , लल्लूसिंह , खुशीलाल , हरीशंकर , शाहिद अली , प्रकाश रैकवार , विजय कुशवाहा , जगदीश झा , अनिलकुमार , भजनलाल , लकी वाल्मीकी , भूरे रजक , रोहित कुमार , शिवराज सिंह , पंकज रैकवार , टिंकू सोनी , प्रदीप साहू , कामता भट्ट आदि मौजूद रहे ।

सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!