संवाददाता संदीप खातरकर
स्थान बैतूल, जिला बैतूल
आप यूथ विंग द्वारा पुलिस महानिदेशक के नाम एसपी बैतूल को सौपा ज्ञापन।
आईपीएल सट्टा में संलिप्त लोगों पर की कार्यवाही की मांग।
आम आदमी पार्टी यूथ विंग बैतूल द्वारा आज पुलिस महानिदेशक के नाम एसपी बैतूल को ज्ञापन दिया गया। जिसमें आईपीएल सट्टा कारोबार में संलिप्त लोगों की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकालकर उच्च स्तरीय जांच और एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्यवाही की मांग की है। हाल ही में आमला जिला बैतूल निवासी ताज अहमद उर्फ डम्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसमें बैतूल के खाईबाज अक्षय तातेड और हिमांशु को सह आरोपी बनाया गया। वहीं बोरदेही पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही में भी पकड़े गए युवकों ने भी राकेश रघुवंशी पाथाखेड़ा का नाम लिया था। इन व्यक्तियों पर पहले भी आईपीएल सट्टा कारोबार से जुड़े मामले पंजीबद्ध हैं।
— आम आदमी पार्टी की मांग–
आम आदमी पार्टी यूथ विंग बैतूल ने मांग की है, कि सट्टा कारोबार से जुड़े सरगनाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि अन्य युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके।।