•शनिदेव मंदिर पर मेले का आयोजन,दूसरे दिन भी रहा जिसमें सुंदर-सुंदर झांकियां देखने के लिए उमड़ी भीड़ ।।
“बिनाबर बदायूं”
“बिनाबर बदायूं” ग्राम बरखेड़ा में श्री शनिदेव मंदिर पर मेले का आयोजन दूसरे दिन भी रहा जिसमें सुंदर-सुंदर झांकियां देखने के लिए उमड़ी भीड़ व दुकानदारों का बड़ा हौसला बरखेड़ा की मेला कमेटी ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा जिसमें मेले की देखरेख में उपस्थित रहे उदयवीर सिंह चौहान प्रदीप सिंह चौहान सुदेश सिंह चौहान शेर सिंह चौहान सत्यवीर सिंह चौहान राजू चौहान राजवीर मौर्य धूम सिंह जोगेंद्र सिंह अवधेश सिंह नरेश सिंह रविंद्र सिंह पुष्पेंद्र कठेरिया ऋषि पाल सिंह रामवीर सिंह रमेश सक्सेना राकेश सक्सेना अशोक सिंह रवि सिंह, ऋषिपाल सिंह बंटू सिंह. आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
Leave a Reply