Advertisement

सांगली-जिले में आज श्री शनि देव जयंती का हर्षोल्हास; मंत्री डॉ सुरेश खाडे ने किये मंदिर जा के श्री शनि देव के दर्शन 

http://satyarath.com/

संवाददाता सुधीर गोखले 
सांगली जिले से 

 

जिले में आज श्री शनि देव जयंती का हर्षोल्हास; मंत्री डॉ सुरेश खाडे ने किये मंदिर जा के श्री शनि देव के दर्शन 

 

आज पुरे देशभर मे श्री शनी देव का जयंती उत्सव बडे धूम धाम से मनाया जा रहा है ।  शनि जयंती वह दिन है जब सूर्यदेव के पुत्र शनिदेव का जन्म हुआ था। उनकी जयंती वैशाख महीने की अमावस्या तिथि को होती है। शनिदेव शनि ग्रह के स्वामी हैं और ज्योतिष के अनुसार हर किसी के जीवन पर उनका गहरा प्रभाव होता है। सभी समुदायों के हिंदू अपनी कुंडली में शनिदेव के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए भगवान शनि की पूजा करते हैं।  खास तौर पर वे भक्त जिनके जीवन में शनि की साढ़े सातीशनि जयंती पर व्रत रखने का उद्देश्य शनिदेव को प्रार्थना और शनि मंदिरों में जाकर प्रसन्न करना है, ताकि लोगों को सौभाग्य और सौभाग्य प्राप्त हो। ऐसा माना जाता है कि कुंडली में शनि की स्थिति अन्य नवग्रहों के साथ अच्छी होनी चाहिए ताकि इस जीवन में व्यक्ति की मेहनत रंग लाए। या शनि चक्र चल रहा हो, वे इस दिन उपवास रखते हैं और भगवान शनि की पूजा करते हैं। आज सुबह से मिरज सांगली मे श्री शनी देव के मंदिरों मे भक्तों की भीड़ लगी हुई है । बकुल बाग एरिया स्थित श्री शनी मारुती नवग्रह मंदिर मे यहां के पुजारी सुनील स्वामी जी ने श्री शनी देव की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की । दुसरी और पुराने और जागृत मंगलवार पेठ के श्री शनि मारुती देवस्थान मे राज्य के कामगार मंत्री एवं जिले के पालकमंत्री डॉ सुरेश खाडे जी ने श्री शनिदेव के दर्शन कर सबके लिये प्रार्थना कि इस अवसर पर मंदिर संस्थान के डॉ प्रताप भोसले ओंकार शुक्ल योगेश कुलथे जी के साथ अन्य भक्त गण बडी संख्या मे उपस्थित थे ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!