अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी
वाराणसी । अब वाराणसी पुलिस थानों की बजाय चौराहों पर अधिक नजर आएंगे पुलिसवाले, खत्म कराएंगे जाम
वाराणसी। अब थानों की बजाय पुलिसवाले चौराहों पर अधिक नजर आएंगे। बनारस में नासूर बनती जा रही जाम की समस्या के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने छह माह की प्राथमिकताएं तय की हैं। उन्होंने थानों की 25 फीसदी फोर्स को चौराहों पर तैनात करने के निर्देश दिए हैं। ताकि जाम की समस्या से निजात दिलाई जा सके। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि एक एडवाइजरी कमेटी गठित कर उस पर अमल करें। बीट पुलिसिंग को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए। महिला पुलिसकर्मियों की भी बीट के अनुसार ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने थाना प्रभारियों को नियमित पैदल गश्त करने का निर्देश दिया। कहा कि गश्त के दौरान अपना नंबर और विजिटिंग कार्ड लोगों को दें, ताकि कांटैक्ट डेवलप हो सके। उन्होंने लंबित विवेचनाओं पर भी जोर दिया। कहा कि हर तीन माह पर मामलों की विवेचना की जाए। इससे अधिक समय तक मामले लंबित नहीं होने चाहिए। बीट पुलिस कर्मचारी सप्ताह में कम से कम दो बार भ्रमण जरूर करें। पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन, लाइसेंस व प्रार्थना पत्रों की जांच करें।