न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.करंट लगने से युवक की मौत👉विभाग की लापरवाही के चलते युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर क्षेत्र की है। जहां पर करंट लगने से युवक की मौत हो गयी। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में मृतक के चाचा श्रवणराम पुत्र बृजलाल ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका 20 वर्षीय भतीजा रविप्रकाश पानी की बारी संभालने के लिए ढ़ाणी से खेत जा रहा था। रास्ते में विद्युत खंभे के तार टुटकर जमीन पर गिरे हुए थे। जिसके चलते उसके भतीजे के करंट लग गय और मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2.चाय की दुकान करने वाले बुजुर्ग के साथ मारपीट छीने हजारों रूपए👉बुजुर्ग के साथ मारपीट करने ओर पैसे छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में रानी बाजार निवासी 75 वर्षीय मोहनलाल ने मोहनाल मुण्ड निवासी नापासर, बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 14 मई की रात को कार्यालय उपवन सरंक्षक स्टेज सैंकड के पास की है। प्रार्थी ने बताया कि देर रात को आरोपी आए और खोखे में लगी खिड़की को बजाया। जब प्रार्थी ने खिड़की खोली तो आरोपियों ने उसे उसका गला पकड़ लिया और मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके पास से तीन हजार रूपए, मोबाइल छीन लिए और जाति को निशाना बनाते हुए गालियां दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.होटल पर पानी पिया तो निकाली जाति सूचक गालियां, की मारपीट👉होटल पर पानी पीने को लेकर जाति सूचक गालियां देने ओर मारपीट करने का मामला सामने आयी है। इस सम्बंध में परिवादी की और से एसपी के सामने परिवाद पेश किया गया जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है। घटना देशनोक क्षेत्र के पलान की है। जहां पर 30 मई की को आरोपी महेन्द्र गोदारा की होटल पर परिवादी शिवलाल पुत्र गोपलराम नायक पानी पीने के लिए गया। इस दौरान आरोपी ने उसे पानी पीने को लेकर जाति को निशाना बनाते हुए गाली गलौच की। जब परिवादी ने टोका तो मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
4.अज्ञात वाहन की टक्कर से होमगार्ड की मौत 👉 जिले के जेएनवीसी थाना इलाके में रहने वाले युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक मीणा पुत्र पप्पु मीणा उम्र 33 साल जाति मीणा विहार कॉलोनी हल्दीराम प्याऊ के पास ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेरा भाई होमगार्ड में है जिसकी हल्दीराम प्याऊ डयूटी थी जब वह सुबह घर नही आया तो मैने पता किया तब पता चला कि रात्रि में चौधरी वकतावरसिंह कॉलोनी में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर कॉलोनी मार दी जिको अस्पताल लेकर गये तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच भालाराम को दी गई है।
5.नहर में बहकर आई बालिका की लाश👉जिले के लूणकरनसर तहसील के मलकीसर नहर पंपिग स्टेशनल पर एक लडक़ी की लाश बहती हुई आई है। लडकी की लाश देखकर एकबारगी मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लडक़ी की लाश को नहर से बाहर निकलवा और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई है। पुलिस ने बताया कि लडकी की उम्र लगभग 14 से 15 वर्ष है। सभी पुलिस थानों पर लडक़ी की शिनाख्त के लिए सूचना भेजी है। थानाधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि लाश को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और आस पास के सभी थानों को सूचना भिजवा दी गई है।
6.पिता ने अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट👉शराब के नशे में पिता द्वारा बेटे की हत्या कर देने का मामला सामने आया हे। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में श्रीगंगानगर के चूनावढ़ के रहने वाले भरतङ्क्षसह ने भिवानी रोड़ जींद के रहने वाले सुरेशचंद पुत्र बेगराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना इंदो का बाला खेत में ढ़ाणी भरतसिंह की है।जानकारी के अनुसार पिता, पुत्र दोनो भरतसिंह के खेत में रह रहे थे और खेत काश्त के लिए लिया हुआ था। प्रार्थी को इस सम्बंध में सूचना मिली थी कि पिता, पुत्र के बीच झगडा हो गया है और पिता ने पुत्र की हत्या कर दी। दोनो के बीच झगड़े को लेकर जानकारी नहीं मिल पायी है कि आखिर किन कारणों से झगड़ा हुआ और हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई
7.कक्षा 10 में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म, पेट दर्द होने पर सामने आया मामला👉 भैंस खरीदने के नाम पर घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडिता के परिजनों ने चुरू के सिद्धमुख थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिजनों का कहना है कि बालिका दसवीं कक्षा की छात्रा है तथा उम्र 14 वर्ष है। बालिका का परिवार गांव के नजदीक खेत में ढाणी बनाकर रहता है। बालिका के पिता काफी वर्षों से भैसों का व्यापार कर अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे हैं। जिसके चलते ढाणी में भैंसों का व्यापार करने वाले आते जाते रहते हैं। लगभग तीन महीने पहले ढाणी में एक व्यक्ति भैंस खरीदने के लिए दिन में आया। तब बालिका घर में अकेली थी तो व्यक्ति ने बालिका को बहला फुसलाकर प कर मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया। किया फिर दूसरी बार दो माह पहले बालिका से इस सम्बंध में पीडिता ने बताया कि वह उस व्यक्ति का का नाम नहीं जानती है ना ही उसका चेहरा देखा है, क्योंकि उसने अपना चेहरा तोलिये से ढक रखा था। घटना के दो महीने बाद तबीयत खराब होने तथा पेट दर्द के कारण बालिका को अस्पताल ले जाने पर घटना की जानकारी परिजनों को लगी। पुलिस ने एला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
8.साईबर पुलिस बनकर ठगे लाखों रुपए, मामला दर्ज👉
ऑन लाइन फ्रॉड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी विराटनगर, उदासर निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया का आरोप है कि 22 मई को प्रकाश व एक अज्ञात व्यक्ति ने मुम्बई कस्टम और मुम्बई साइबर पुलिस होना बताकर कहा कि आपके नाम से एक पार्सल मिला है जिसमें 3 फर्जी पासपोर्ट है और प्रार्थी के आधार कार्ड से गलत ट्रांजेक्शन होने की धमकी देकर ऑन लाइन 7 लाख 33 हजार रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
9.बस की टक्कर से युवक की मौत👉 नेशनल हाइवे संख्या 11 पर नापासर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक दर्दनाक मौत हो गई। मंडा कॉलेज के सामने ये युवक स्कूटी पर जा रहा था, तभी पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। इतना ही नहीं टक्कर मारकर दूर तक घसीटकर सड़क पर खड़े एक ट्रोले को टक्कर मारी। इससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई, स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। मृतक का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार सुबह एक बस और स्कूटी में टक्कर हुई है। स्कूटी पर सवार विजय जोशी पुत्र ओमप्रकाश जोशी निवासी जैन कॉलेज के पीछे बीकानेर की मौके पर ही मौत हो गई। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। उसका शव अब मोर्चरी में रखा गया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
10.ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 बारातियों की मौत, 40 घायल👉झालावाड़। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 बारातियों की मौत हो गई। इसमें 3 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं। 40 अन्य बाराती घायल हुए हैं। लाशों को निकालने के लिए मौके पर जेसीबी मंगानी पड़ी। झालावाड़ (राजस्थान) से बारात मध्य प्रदेश के राजगढ़ जा रही थी। इसी दौरान राजगढ़ (मध्य प्रदेश) जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पीपलोदी के पास भीषण हादसा हुआ। दुर्घटना का कारण ड्राइवर का नशे में होना बताया जा रहा है। रविवार रात करीब 9 बजे यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि झालावाड़ जिले के जावर इलाके के मोतीपुरा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में तातूड़िया परिवार की बारात राजगढ़ (मध्य प्रदेश) स्थित कालीपेट इलाके के कमालपुर (देहरीनाथ पंचायत) जा रही थी। राजगढ़ के खामखेड़ा से कुछ दूरी पर पिपलौदी मोड़ पर ट्रैक्टर सड़क से उतरकर खाई में जा गिरा और पलट गया। ट्रैक्टर में 60 से 65 बा वार थे। सभी घायल और मृतक राजस्थान के झालावाड़ और बारां जिले के रहने वाले हैं। दूल्हा बाइक से आगे निकल गया था। पूरे मामले में जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर नजर बनाए हैं। राजगढ़ के SP ने बताया कि झालावाड़ पुलिस से संपर्क किया गया है। घटना की पूरी जानकारी दे दी गई है।
11.अनियंत्रित कार माइनर में गिरी,तीन युवक घायल👉बज्जू से आरडी 931 की तरफ जा रही एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर माइनर में गिर गई। इससे गाड़ी में सवार तीन युवक घायल हो गए। उनको बज्जू सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया। थाना प्रभारी आनंद कुमार गील ने बताया कि रविवार शाम को कार में सवार होकर विजय कुमार पुत्र बृजलाल उम्र 25 निवासी तलवाड़ा (हरियाणा), जसवंत पुत्र कालूराम उम्र 46 निवासी बज्जू तथा गजेंद्र पुत्र गिरधारी लाल छींपा उम्र 25 निवासी बज्जू आरडी 931 की तरफ जा रहे थे। अचानक उनकी गाड़ी सड़क के बर्म से नीचे उतर गई। बज्जू माइनर में जा गिरी। इससे तीनों घायल हो गए। इसमें बज्जू निवासी गंजेंद्र छींपा को गंभीर चोट आई है।