डुमरी।झारखंड एकता किसान मजदूर युनियन से जुड़े सदस्यों की एक बैठक रविवार को रांगामाटी रेलवे गेट समीप युनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो की अध्यक्षता में हुई।बैठक में युनियन की संगठनात्मक मजबूती एवं कमिटी विस्तार पर चर्चा की।यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभांवित कराने एवं किसानों मजदूरों बेरोजझारखंड एकता किसान यूनियन के सदस्यों की गार झारखंड एकता किसान यूनियन के सदस्यों की रों को उसके हक व अधिकार के लिए संघर्ष करने के लिए ही यूनियन का गठन किया गया है साथ ही इस दौरान यूनियन का निबंधन कराने का निर्णय लिया गया।बैठक में रविन्द्र कुमार,झारखंड एकता किसान यूनियन के सदस्यों की विद्याधर पाठक,मदन मोहली,जाफर अंसारी,घनश्याम सिंह,शाहीद अंसारी,सुभाष पंडित,नरेन्द्रम हतो,मोहन कुमार महतो,गुलाम मुरतजा,शिवा दास,सहबाज खान,अहमद अंसारी,राजेन्द्र यादव,तेजलाल महतो,महावीर महतो,रुपेश कुमार,कृष्णा कुमार,प्रिंस कुमार साव,महेश साव,सावन कुमार,मनीर अंसारी,सुनील राय,सुनिल साव,नन्दकिशोर पंडित,नुनुचनद महतो,अजीत कुमार,सलीम अंसारी आदि उपस्थित थे।