अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी
वाराणसी । तेज रफ़्तार प्रतिदिन किसी न किसी के लिए बन रहा जान का खतरा हाइवे से लेकर लिंक रोड पर हो रहे प्रतिदिन सड़क दुर्घटना यातायात पुलिस के शख्त आदेश स्पीड का टशन दिखाया तो जेब होगी ढीली, दोगुना भरना होगा चालान
वाराणसी। अब तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों की खैर नहीं। निर्धारित से अधिक रफ्तार में वाहन चलाने वालों को दोगुना चालान भरना होगा। एक जून से चालान राशि को बढ़ाकर दो हजार कर दिया गया है। पहले एक हजार रुपये चालन राशि थी। हादसों पर रोक लगाने के लिए नियमों को सख्त किया गया है। वहीं यातायात विभाग की ओर से जागरूक भी किया जाएगा। दरअसल, तेज रफ्तार हादसों का सबब बन रहा है। आएदिन कहीं न कहीं हादसे होते रहते हैं। इसमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। वहीं कई अपंग का जीवन जीने को विवश हैं। हादसों पर रोक लगाने के लिए यातायात नियमों को दिनोंदिन सख्त किया जा रहा है। इसके तहत अब ओवर स्पीडिंग पर चालान राशि बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दिया गया है।
यातायात निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी के अनुसार तेज रफ्तार से वाहन चलाने पर दो हजार का चालान देना होगा। पहले चालान राशि एक हजार रुपये थी। लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया जाएगा।