सत्यार्थ न्यूज
मनोज कुमार की रिपोर्ट
जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जायेगा
मौसमी बीमारियों के प्रति जन – जागरूकता लाने हेतु प्रचार रथ गांवों में भ्रमण के लिए रवाना…
आगर- मालवा, 01 जून। राज्य शासन एवं कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार माह जून मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता द्वारा मलेरिया निरोधक माह के शुभारंभ अवसर पर आज मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया, जो जिले के विभिन्न गाँवो में जाकर बैनर-पोस्टर एवं माईक द्वारा प्रचार-प्रसार कर लोगो में मलेरिया, डेगु, चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छरो से बचाव के विभिन्न तरीको से जनजागरूकता फैलाने का कार्य करेगा।
इसके साथ ही नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग की अंतरविभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी, डॉ. विजेंन्द्र चुरीहार, अर्बन सुपरवाईजर मान सिंह चौहान, एवं स्थानीय कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
मलेरिया निरोधक माह मानने का उद्देश्य
मलेरिया निरोधक माह जून मनाये जाने का प्रमुख उददेश्य यह है कि मलेरिया का संक्रमण काल प्रारंभ होने के पूर्व जनसमुदाय में मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम संबंधी विस्तृत प्रचार-प्रसार गतिविधि की जाकर जन – जाग्रति लाई जाए, ताकि जनसमुदाय की सक्रिय सहभागिता प्राप्त की जा सकें। जनसमुदाय की सक्रियता से मलेरिया बीमारी के आउटब्रेक एवं मलेरिया से होने वाली मृत्यु को रोका जा सकता है। जैसा कि विदित ही है मानसून के प्रारम्भ होने के पूर्व व मानसून के पश्चात मच्छरों के उत्पत्ति स्थल बढ़ जाने के कारण मलेरिया वाहक मच्छर जन्य परिस्थितियाँ निर्मित हो जाती है एवं मलेरिया का प्रसार अधिक होने लगता है। जिसके दृष्टिगत आवश्यक है कि मानसून प्रारम्भ होने के पूर्व जून माह में मच्छरों के उत्पत्ति स्थलों के नियंत्रण एवं मलेरिया बीमारी की रोकथाम के सम्बन्ध में समस्त जानकारी सामान्यजन में व्यापक रूप से दी जावेगी। जिससे आगामी माहों में प्रभावी रूप से मलेरिया बीमारी की रोकथाम हो सके ।
मलेरिया रोग का प्रोटोजोवा प्लाज्मोडियम नामक कीटाणु है, जो मादा एनाफिलीज नामक मच्छर के द्वारा फैलता हैl मलेरिया के प्रमुख लक्षण एक निश्चित अंतराल में रोज एक निश्चित समय पर मरीज को ठंड लगकर बुखार आता हैl सिर दर्द, मितली आना, मरीज को हाथ पैर में दर्द के साथ कमजोरी महसूस होती हैl मलेरिया रोग एवं अन्य मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए अपने घर के आस-पास पानी जमा नहीं होने दे l सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें l अपने घर में रखे कूलर व अन्य बर्तनों को 7 दिन मे पानी साफ कर पानी भरे l बुखार आने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर नि: शूल्क रक्त कि जांच करवाएं एवं नि: शूल्क पूरा उपचार ले l