शहडोल पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों से उतरवाये गए लाउडस्पीकर
शहडोल से ब्यूरो चीफ राजेश कुमार यादव रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जिले में धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों पर पर नियमविरूद्ध व अनियंत्रित रूप से लगे हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र की हटाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अंतर्गत दिनांक 31.05.2024 को विशेष अभियान के तहत समस्त थाना क्षेत्रों में अनियंत्रित व नियम विरूद्ध तरीके से लगे लाउडस्पीकरों की चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान 1. थाना देवलोद अंतर्गत बाजार स्थित मस्जिद, 2. चौकी झींकबिजुरी अंतर्गत राजा मस्जिद एवं 3. चौकी केशवाही अंतर्गत हनुमान मंदिर एवं मस्जिद में अनियंत्रित लाउडस्पीकर पाये जाने से धर्मावलंबियों से संवाद एवं समन्वय बनाकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाया गया है। पुलिस द्वारा उक्त स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण से होने वाले नुकसान से लोगों की अवगत कराया गया जिसपर लोगों के द्वारा स्वेच्छा से उक्त लाउडस्पीकर्स की उतरवाने पर आम सहमति प्रकट की गई और लाउडस्पीकर उतरवाए गए।