मथुरा वार्ड 61 की पार्षद का काम बोलता है” जनता से किए वादों पर खरा उतरने मै हर संभव प्रयासरत: रचना रामकिशन पाठक


मथुरा वृंदावन नगर निगम मै पार्षदों के कार्यकाल को एक वर्ष पूर्ण होने को आया हर वार्ड की जनता अपने पार्षद को लेकर कुछ ना कुछ प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रही है। उन्ही पार्षदों मै से एक महिला पार्षद जो पहली बार जनता के बीच आ कर जनता का आशीर्वाद मांग कर नगर निगम मथुरा मैं पहुंची, और क्षेत्र की जनता से जो वादे किए थे उनको समयबध्य पूरा करने को प्रयासरत रही है। जिसका अपने क्षेत्र में काम दिखाई भी दे रहा है ।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply