जिला संवाददाता-हेमन्त नागझिरिया
बड़वानी / मतगणना का कार्य पूरी सावधानी व सजगता से क्रमानुसार किया जाने वाला कार्य है । अतः इस कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण में बताई जा रही बातो, विधियो को अच्छी तरह से समझे, जिससे गणना का कार्य विधि सम्मत तरीके से सम्पन्न हो सके ।
शुक्रवार को शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में माइक्रो आर्ब्जवर, गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायकों, कर्मचारी को दिए जाने वाले मतगणना के प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा कही गई ।
प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम की, कि जाने वाली गणना किस प्रकार की जायेगी। इस दौरान क्या-क्या सावधानी रखना है, रेण्डम आधार पर चयनित एक वीवीपैट मशीन की पर्चियों का मिलान किस प्रकार उस मतदान केन्द्र पर मशीन में डाले गये वोट से किया जायेगा, इसके बारे में विस्तार से बताया ।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियो को बताया गया कि किस प्रकार उनकी टेबल पर कन्ट्रोल यूनिट लाई जायेगी, किस प्रकार कन्ट्रोल यूनिट की सील को मतगणना एजेंटो को दिखाना है उसे हटाकर मशीन में डाले गये वोटो की गिनती कर पत्रक तैयार किये जायेंगे । तैयार पत्रको को किस प्रकार सहायक रिटर्निग अधिकारी तक पहुंचाया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान गणना कर्मियो को कन्ट्रोल यूनिट पर गणना कार्य का प्रदर्शन भी करके दिखाया गया । वहीं प्रशिक्षण के दौरान जहाँ प्रतिभागियो के प्रश्नो का समाधान किया गया, वहीं प्राजेक्टर के माध्यम से भी विस्तार से सभी बारीकियो से अवगत कराया गया । उन्हें बताया गया कि किस प्रकार मतगणना के पश्चात पुनः ईवीएम की सीलिंग की जायेगी । इस कार्य में भी किस प्रकार पारदर्शिता रखी जाना है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया ।