न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सरदारशहर रोड़ पर गुरुवार को देर रात्रि को हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। इस संदर्भ में मृतका के पति किशनलाल सोनी ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी पत्नी मनीषा, दो पुत्र हितेश और रणवीर और भतीजी कल्पना के साथ सरदारशहर रोड से घर की तरफ आ रही थी तब एक तेज चलती बाइक ने मनीषा को टक्कर मार दी। टक्कर से मनीषा चोटिल हुई और अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई और तीनों बच्चे भी चोटिल हो गए। जिसमें हितेश व कल्पना के गम्भीर चोटें आने से उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। श्रीडूंगरगढ़ दुर्घटना के आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मामले में तीन को राउंडउप किया मोर्चरी के सामने लगाया गया धरना पुलिस उप अधीक्षक निकेत पारीक के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया है और कुछ समय बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।