अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी
वाराणसी। 21 जुलाई तक चलेगी लखनऊ-मेमू, ट्रेन होगी सहूलियत और अब फ्लाइट के माध्यम से एक घंटे में यात्री पहुंच जाएंगे लखनऊ, वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट भी शुरू
वाराणसी। गर्मी के दिनों में रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है। वाराणसी-लखनऊ मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 जुलाई तक किया जाएगा। रेल अधिकारियों के अनुसार वाराणसी-लखनऊ स्पेशल सुबह 6.25 बजे कैंट स्टेशन से चलेगी और सुबह 11.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं लखनऊ-वाराणसी स्पेशल लखनऊ स्टेशन से शाम 4.30 बजे खुलेगी और रात 9.50 बजे कैंट पहुंचेगी और साथ ही फ्लाइट के माध्यम से लखनऊ अब एक घंटे में यात्री पहुंच जाएंगे लखनऊ, वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट शुरू और साथ ही यात्री अब मात्र एक घंटे में फ्लाइट के माध्यम से लखनऊ पहुंच जाएंगे। लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे से लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की गई है। इससे यात्री मात्र एक घंटे में ही लखनऊ से वाराणसी पहुंच जाएंगे। उन्हें सहूलियत होगी। हफ्ते में पांच दिन फ्लाइट जाएगी। मंगलवार व गुरुवार को फ्लाइट नहीं जाएगी। विमान सेवा शुरू करने वाली अलायंस एयरलाइन के अधिकारियों के अनुसार फ्लाइट अमौसी हवाईअड्डे से शाम 6.55 बजे उड़ान भरेगी। वहीं 7.55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। शनिवार को एक घंटे पहले शाम 5.55 बजे उड़ान भरेगी। वहीं एक घंटे बाद 6.55 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। एयरलाइंस की ओर से फ्लाइट के लिए स्लोगन भी दिया गया है। लखनवी बिरयानी से बनारसी पान तक।