रितिक कुमार न्यूज रिपोर्टर
जिला जालौन
मोबाइल नंबर 9696136462
छेड़खानी के संबंध में एसपी से की शिकायत
उरई। दबंगो को छेड़खानी करना उस समय भारी पड़ गया। जब लड़की के भाईयों ने दबंगो की पिटाई कर दी। लेकिन पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही कर केवल लड़कियों के भाईयों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि दबंग लड़के जो लड़कियों से छड़खानी कर रहें थे उन पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इससे पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठने के साथ ही गाँव वालो मे रोष व्याप्त है। पूरा मामला ग्राम हरदोई गूजर थाना ऐट का है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ईराज राजा को शिकायत करने पहुंची महिला ने बताया कि वह
ग्राम हरदोई गूजर थाना एट जिला जालौन की मूल निवासनी है। उसका पति सेना मे है और वर्तमान मे चुनाव ड्यूटी कर रहा है प्रार्थिनी के जेठ दुर्गा पुत्र मुन्निलाल के लडके की शादी दिनाँक 09 मई 2024 को थी तथा बारात कस्बा एट गई थी उस बारात में गाँव के ही कुछ बराती गये थे जबकि जब बारात एट पहुंच गई तथा जब टीका का प्रोग्राम सी०वी०एम० गेस्ट हाऊस एट में चल रहा था तभी प्रार्थिनी के ही गाँव के कुछ बाराती रोहित भटिया पुत्र मोहित भाटिया, श्यामबाबू व राजपाल भाटिया पुत्रगण सीताराम भाटिया व छोटे भाटिया पुत्र सियाराम, अभिषेक भाटिया सभी लोग बारात में गये थे तथा प्रार्थिनी के जेठ के लड़के की बारात में कुछ लडकियां काल्पनिक नाम कु०उषा उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्री रामकुमार एवं काल्पनिक कल्पना कुमारी उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्री श्री राजकुमार निवासीगण ग्राम हरदोई गूजर थाना एट जिला जालौन भी गई थी। उपरोक्त लड़के शराब पीकर दोनो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर बुरी नियत से हाथ पकड़ कर खींचकर अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे तो प्रार्थिनी के लड़कों विनय, अभय, पुत्रगण माताप्रसाद ने उपरोक्त लोगों को बदतमीजी न करने के लिए समझाया तो इतने पर ही उपरोक्त सभी लोग भड़क गये तथा उन्होने प्रार्थिनी के दोनो लडकों के साथ भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये मारपीट कर दी चिल्लाने की आवाज सुनकर तो चिल्लाने पर चाचा वीरसिंह व मामा दीपक कुमार आ गये तो उपरोक्त लड़के उनसे से भी मारपीट करने पर आमादा हो गये तथा जान से मारने व बलात्कार कर इज्जत खराबकरने की धमकी देकर भाग गये तथा उक्त लोगों ने उल्टा ही प्रार्थिनी के दोनों लडकों के खिलाफ मारपीट का झूठा मुकादमा थाना एट में लिखवा दिया क्योंकि उपरोक्त भाटिया परिवार काफी दबंग प्रकार के व्यक्ति है तथा उनका थाने में अक्सर आना जाना रहता है। इस पुरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग परिजनों ने की।