जगन्नाथ पासवान
झारखण्ड
सडक हादसे में दो महिलाओं की मौत
कोडरमा. जिले के मदनगुंडी के पास गुरुवार की दोपहर कंटेनर और टेंपो की जोरदार टक्कर में टेंपो सवार दो महिला की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतका की पहचान पार्वती देवी उम्र 60 वर्ष पति स्व बैजनाथ पांडे ग्राम उरमा, घायल की पहचान बैजनाथ यादव (उम्र 45 ग्राम कांको) के रूप मे हुई है, अभी एक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.














Leave a Reply