महराजगंज ,यह चुनाव यह तय करेगा कि आप का देश रहेगा या नहीं: सुप्रिया श्रीनेत
महराजगंज में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के,नामांकन जनसभा में बोलते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता,सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि,यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है।
यह चुनाव यह तय करेगा कि आप का देश रहेगा या नहीं…?
यह चुनाव यह भी तय करेगा की,देश संविधान से चलेगा, या फिर दो – तीन लोगों के इशारों पर चलेगा...?
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने महिलाओं को आगाह करते हुए कहा कि,रोटी बदलने का वक्त आ गया है,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भ्रम फैला रहे हैं।जनता खड़ी हो चुकी है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि,मैं यहां की बेटी हूं।सवाल पूछूंगी।पंकज चौधरी छः बार के सांसद हैं।लेकिन हर बरसात में निचलौल और नौतनवा तहसील क्षेत्र पानी में क्यों डूब जाता है।
महराजगंज को चीनी का कटोरा कहा जाता है,लेकिन यहां की पांच चीनी मिलें क्यों बंद हैं…?
यहां का नौजवान भाई रोजगार के लिए पलायन क्यों कर रहा है…?
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
Mon.9670089541.महराजगंज
Leave a Reply