महराजगंज ,मोदी हैं तो महंगाई,बेरोजगारी मुमकिन है: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के,नामांकन जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे ने,केंद्र की मोदी सरकार को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि,मोदी हैं तो,महंगाई और बेरोजगारी मुमकिन है।
महराजगंज में नामांकन जनसभा को संबोधित करते हुए श्री खड़गे ने कहा कि,मोदी जी इस बार चुनाव जीते तो,देश में फिर चुनाव नहीं होगा।क्योंकि भाजपा संविधान बदलना और आरक्षण खत्म करना चाहती है।कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी को सावधान और किसी भ्रम में न रहने की अपील भी किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीधे तौर से कहा की,यह चुनावी लड़ाई दो विचार धारा के बीच की लड़ाई है।कांग्रेस देश और देश की आम जनमानस को बचाना चाहती है।उन्होंने कहा कि हमारी पांच गारंटी है-युवाओं को नौकरी,महिलाओं के खाते में सालाना एक लाख रुपए,किसानों की कर्जमाफी,बेरोजगार युवाओं के लिए अप्रेंटिस सुनिश्चित कांग्रेस करती है। जबकि भाजपा राम,पाकिस्तान,हिंदू और मुसलमान को खतरे में है,कह कर वोट मांगती है।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
M.n.9670089541.
















Leave a Reply