रिपोर्ट (रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
रोड नही तो वोट नहीं ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी
(कौंधियारा, प्रयागराज)।बारा तहसील के अंतर्गत अतरसुइया गांव में ग्रामीणों ने रविवार से ही आगामी लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का फैसला कर गांव में रैली निकालकर लगातार प्रदर्शन जारी रखा।
बुधवार को अतरसुइया गांव के मतदाताओं द्वारा बताया गया कि गांव में नाली व सड़क की व्यवस्था न हो पाने से गांव के लोग काफी परेशान है।इस संदर्भ में ग्रामीणो द्वारा क्षेत्रीय विधायक,ग्राम प्रधान,सांसद, ब्लॉक प्रमुख,तहसील व जिले पर भी कई बार शिकायत की गई,लेकिन ग्रामीणों की शिकायत को सभी के द्वारा दरकिनार कर दिया।जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और बुजुर्गों ने सुबह गांव में बाहर प्रदर्शन किया।

















Leave a Reply