न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आडसर बास निवासी गोपीलाल सुनार के 33 लाख 66 हजार रुपयों की धोखाधड़ी व चोरी का मामला सामने आया है। बता दे की गोपीलाला के बेटे ने ही यह धोखाधड़ी की है। सुनार ने पुलिस को बताया कि वह गत वर्ष सितम्बर में अपने दुसरे पुत्र हसंराज के पास अहमदाबाद गया था व रास्ते में उसका सामान व मोबाईल खो गया था। उस मोबाईल में उसके पुत्र संदीप के नाम से सिम डाली हुई थी एवं इसी सिम के नम्बरों को खातों में व एटीएम कार्डों में जोड़ा हुआ था। गोपीलाल फरवरी 2024 में अहमदाबाद से वापस श्रीडूंगरगढ़ आया तो उसे पता चला कि संदीप ने अपने नाम से जारी सिम जो गुम हो गई थी उसे दुबारा निकलवा लिया था एवं उसके अहमदाबाद प्रवास के छह महिनों में उसके खातों में से लेन-देन करते हुए 3366851 रुपए चोरी कर हड़प लिए। पता चलने पर संदीप ने माफी मांगते हुए पैसे लौटा देने की बात कही लेकिन अब मुकर गया व उसके पैसे हड़प लिए। इस मामले की जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार स्वंय करेगें। मामले में चोरी, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने एवं आईटी एक्टर की धाराएं लगी है।