Advertisement

सांगली-रेल गाडीयो मे पीने के पानी कि बोतल की गैरकानूनी बिक्री का भंडाफोड़; सांगली मिरज के साथ पुणे जिले के ५६० विक्रेताओं पर हुई कारवाई

http://satyarath.com/

संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से 

रेल गाडीयो मे पीने के पानी कि बोतल की गैरकानूनी बिक्री का भंडाफोड़; सांगली मिरज के साथ पुणे जिले के ५६० विक्रेताओं पर हुई कारवाई

 

आजकल रेल गाडीयो के हर डिब्बे मे गैर कानूनी तोर पर पानी या खाने के पदार्थो कि बिक्री करने बिक्रेता ओ कि संख्या मे बढोतरी दिखाई देती है । इसलिये रेलवे पुलिस कर्मी यो द्वारा आजकाल इन गैर कानूनी बिक्री करने वाले व्यापारीयो के खिलाफ कडी कारवाई शूरु कि है । हर गाडीयो के डिब्बे मे यह कारवाई हो रही है । रेलवे कि विभागीय अधिकारी इंदू दुबे जी और अतिरिक्त व्यवस्थापन अधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह के आदेश के अनुसार यह कारवाई कि जा रही है । एप्रिल माह से शुरु हुई इस कारवाई मे गैर कानूनी तोर पर बिक्री होने वाली उन्नीस हजार पानी कि बोतले जप्त कि गई । और इन बेपारीयो से जुर्माना भी वसूला गया । आज तक मिरज तहसील सांगली, सातारा, अहमद नगर, कोपरगाव, बेलापूर आदी स्टेशनो पर यह कारवाइया हुई है । इन कारवाई के साथ कि गई जांच मे मनुष्य के आरोग्य के लिए घातक ठेरने वाले खाने के पदार्थ भी शामिल थे । चलती गाडीयो मे स्वास्थ के लिये घातक खाने के पदार्थ, चाई, कॉफ़ी, गैरकानूनी तोर से पॅकिंग कि गई नॉन ब्रॅण्डिंग पानी कि बॉटल शामिल है । सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा कि गई इस कार्रवाई में पाच सो भी जादा बेपारी यो पर कार्रवाई की गई । और तीन लाख से भी ज्यादा जुर्माना वसूला गया । लगभग तिनसो लोगो को अदालत मे खड़ा किया गया । इस सब कार्रवाई पर रेलवे प्रशासन से सत्यार्थ न्यूज के हमारे संवाददाता ने संपर्क कर अधिक जानकारी ली तो अधिकारी बोले कि हमारी सब रेलवे यात्रियों से निवेदन है अगर रेल से आप कहीं भी यात्रा कर रहे है और आपको गैरकानूनी तौर पर पानी कि बोतल या कही खाने के पदार्थ बीके जाते है जो कि सेहत के लिये खराब हो तुरंत रेलवे हेल्पलाइन को सूचित करें

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!