Advertisement

सांसद संगम लाल गुप्ता का होता रहा इंतजार, भाजपा नेता और समर्थक कुर्सियां छोड़ चले।

*प्रतापगढ़।*बिग बेकिंग

✍????✍????✍????✍????✍????

 

*सांसद संगम लाल गुप्ता का होता रहा इंतजार, भाजपा नेता और समर्थक कुर्सियां छोड़ चले।*

*भीड़ को वापस एकत्रित करने के लिए सड़क पर हाथ जोड़कर अपील कर रहे थे भाजपा नेता किंतु चल दिए कार्यक्रम को छोड़ के हो गए रवाना*

*किसान मोर्चा द्वारा आयोजित अन्नदाता सम्मेलन का मांधाता में आयोजित हुआ था कार्यक्रम।*

*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तो पहुंचे किंतु सांसद प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता रहे नदारद।*

*सदर विधायक सहित भाजपा नेता रहे अन्नदाता सम्मेलन कार्यक्रम में मौजूद।*

*जिले के मांधाता मंडल के अंतर्गत पूरे कौली पेट्रोल पंप के पास आयोजित था कार्यक्रम।*

*सवाल यह उठता है कि आखिर इन्ही हरकतों पर जीतेंगे चुनाव लोकसभा 39 से प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता।*

प्रतापगढ से विष्णु मिश्रा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!