Advertisement

महराजगंज : जाम में फंसा शहर,सांसद ने किया रोड शो।

www.satyarath.com

satyarath.com

satyarath.com

• जाम में फंसा शहर,सांसद ने किया रोड शो।

satyarath.com

satyarath.com

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं भाजपा सांसद/प्रत्याशी पंकज चौधरी ने शुक्रवार (अक्षय तृतीया) को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इसके बाद उन्होंने रोड शो किया।रोड शो के लिए रथ पर पंकज चौधरी के साथ इनके राजनीतिक गुरु डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी,पूर्व गृह राज्यमंत्री/राज्यसभा सांसद कुंवर आर.पी.एन.सिंह,विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह,फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह,नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय सवार होकर मऊपाकड़ से निकले।

satyarath.com

भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के रोड शो का काफिला जैसे जैसे आगे बढ़ता गया,ठीक वैसे वैसे लोगों का हुजूम उमड़ता गया। कारवां बढ़ता गया,लोग बढ़ते गए। जगह जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त रही।अक्षय तृतीया तिथि (शुक्रवार) को अपने पैतृक निवास स्थान गोरखपुर में पूर्व जिलापंचायत अध्यक्षा एवं माता जी उज्जवला चौधरी से आशीष लेकर निकले।

satyarath.com

महराजगंज आने पर शहर स्थित दुर्गा मंदिर में ब्राह्मणों की मौजूदगी मां भगवती के दरबार में मत्था टेक जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया।फिर वहां से अपने धनेवा (महराजगंज) स्थित आवास से जुलूस लेकर जिला मुख्यालय की ओर बढ़ते गए।

satyarath.com

घंटों जाम की झाम में फंसा शहर रोड शो के दौरान जुलूस में बड़ी तादाद में वाहनों और लोगों हुजूम के शामिल होने से शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई।ट्रैफिकिंग व्यवस्था के लिए गोरखपुर की ओर से आने वाले वाहनों को घंटा घर (मुख्य चौराहे) के पास बैरिकेटिंग कर रोक दिया गया था।फरेंदा रोड,गोरखपुर रोड,निचलौल रोड पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।यात्रियों को सभी प्रमुख मार्गों पर दुश्वारियां झेलते देखा गया।जाम की झाम में फंसे लोग सूरज की तपिश में जलते देखे गए।

सत्यार्थ वेब न्यूज शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़” महराजगंज मॉब.9670089541.

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!