संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
शिराला और वालवा तहसील क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरे
आज कडी धूप के बाद हुई मूसलाधार बारिश से जिले के वालवा और शिराळा तहसील के नागरिकों को कुछ राहत मिली लेकिन साथ मे ओले गिरने से कुछ जगह खेती का नुकसान हुवा । बारिश के साथ जोरदार हवा चली । लगभग दो महीने से कडी धूप कि वजह से नागरिकों मे हैरानी थी जिले का तापमान कुछ ४२ डिग्री तक चला गया था । आज दोपहर इन तहसील क्षेत्र के येळापूर, ऐतवडे (बु) चिकुर्डे (वालवा तहसील क्षेत्र) गांव मे और कुरळप (वालवा तहसील) गांव में बारिश ने हाल बेहाल कर दिया । आज सुभा से जिले मे कहीं धूप कही छाव रही लेकिन दोपहर इन गाँव मे हुई बारिश से थोड़ी ठंडक लोग महसूस कर रहे है । आज सांगली मिरज शहरों मे दिनभर बादल छाये रहे । आज हुई बारिश से किसान थोडे खुश दिखाई दिये । लेकिन अभि भी सांगली मिरज में बारिश नहीं बरसी है ।


















Leave a Reply