संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
अक्षय तृतीया के मुहूर्त पर आज सांगली के फल मार्केट मे हुवी एकसो बीस गाड़ियों द्वारा आम की पेटीया दाखील
साढ़े तीन मुहूर्तों में से एक आज की अक्षय तृतीया, खास खरीदारी के लिए बड़ा मानी जाती है । और तो और आज बहुत से घरों में फलों का राजा आम की पूजा भी होती है । सांगली मार्केट मे यह आम कर्नाटक और कोंकण से बिक्री के लाये जाते है । आम मे हापूस पायरी तोतापुरी जैसे विभिन्न जाती के आम पाये जाते है । कोकण प्रदेश मे देवगड क्षेत्र के आम को ग्राहको कि जादा मांग रही है । यह आम आज बजार मे चारसो से पांच सौ रुपया एक डझन के दरो मे बीके गये । आज सांगली मे फल मार्केट मे कुल एक सो बीस गाडिया आम लाये गये । सांगली का मार्केट पश्चिमी प्रदेश मे सबसे बडा मार्केट मान जाता है यह पश्चिमी महाराष्ट्र और कर्नाटक के उत्तर विभाग मे बडा मार्केट है । आज सांगली मार्केट मे कोंकण के रत्नागिरी, देवगड, लांजा राजापूर, गुहागर, मालवण आदी गावो से एक सो बीस गाडिया भर आम बिक्री करने आई । आज देवगड गाव का हापूस आम ४०० से ५०० रु एक डझन और लगभग चार डझन कि एक पेटी कि किंमत दो हजार रु से बिक्री हुवी। जब कि केशर आम सत्तर रुपया से सो रुपये किलो मे बिक्री हुवी । और तो और कर्नाटक तेलंगणा आंध्र प्रदेश तामिळनाड के कई क्षेत्रो से हर रोज सत्तर से अस्सी आम कि गाडिया सांगली के मार्केट मे दाखील हो रही है ।


















Leave a Reply