न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
बिजली चोरी रोकने के लिए डिस्कॉम करेगा कार्रवाई=संभागीय मुख्य अभियंता ने ली बैठा, कहां उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के लिए चलाएं अभियान
संभागीय मुख्य अभियंता उमेश गुप्ता ने मंगलवार को टोडाभीम नादौती उपखंड के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान बिजली से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। संभागीय मुख्य अभियंता उमेश गुप्ता ने कहा कि लगातार बढ़ बिजली की चोरी जनता का कारण है, इस पर शक्ति से काम किया जाए। गर्मियों के सीजन को देखते हुए आपसी समाजस्य के साथ काम करें ताकि आमजन को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने सभी अधिकारियों से ग्राउंड पर रहने और तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान डिस्काम के अभियंता रूप सिंह गुर्जर, सहायक अभियंता मुकेश कुमार मीणा और नंदौती सहायक अभियंता नमो नारायण सभी कर्मचारियों को विभागीय कार्य योजना की जानकारी दी।
संभागीय अभियंता उमेश गुप्ता ने सभी फील्डर इंचार्ज को राज्य वसूली अभियान को तेज करने और उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि बिजली चोरी रोकने के लिए शक्ति से कार्रवाई की जाए।