Advertisement

लखनऊ : थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-195/24 धारा-376डी/323/328/342/504/506 आईपीसी व 5जी / 6 पॉक्सो एक्ट से संबंधित आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। 

www.satyarath.com

रिपोर्टर करन तिवारी, लखनऊ उत्तर प्रदेश 

 

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ प्रेस नोट थाना ठाकुरगंज लखनऊ ।

• थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-195/24 धारा-376डी/323/328/342/504/506 आईपीसी व 5जी / 6 पॉक्सो एक्ट से संबंधित आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। 

satyarath.com

{कार्यवाही-दिनांक-07 मई, 2024} श्री एस०बी०शिरडकर पुलिस आयुक्त लखनऊ के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के मद्देनजर व डा० दुर्गेश कुमार पुलिस उपायुक्त (प०) व श्री विश्वजीत श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त (प०) के निर्देशन में श्री राजकुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त चौक के पर्यवेक्षण में श्रीकांत राय प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनाँक 07 मई 2024 को पिक्चर गैलरी घंटाघर थाना क्षेत्र ठाकुरगंज के पास से अभियुक्तगण 1. हिमांशु सोनी पुत्र स्व० राकेश सोनी निवासी नगरिया थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष 2. साहिल पुत्र पिन्टू पासवान निवासी पिक्चर गैलरी के पास टंडन का किराये का मकान रामगंज हुसैनाबाद थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 18 वर्ष 3. अनिल कुमार पुत्र स्व० राजा राम निवासी दौलतगंज थाना ठाकुरगंज लखनऊ मूलपता ग्राम जमौली थाना देवासा विहार जनपद सीतापुर उम्र 22 वर्ष 4. वाहिद पुत्र जंगली निवासी बदोसराय जिला बाराबंकी उम्र करीब 19 वर्ष 5. समीर पुत्र गुड्डू निवासी काशी विहार नाले के पास गउघाट थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष संबंधित मु0अ0सं0- 195/2024 धारा 376(डी)/323/328/342/504/506 भादवि 5जी /6 पाक्सो एक्ट थाना ठाकुरगंज लखनऊ को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध का संक्षिप्त विवरण- पीड़िता की दोस्ती अभियुक्त हिमांशु सोनी से थी उसने बहलाफुसलाकर साजिश के तहत सह अभियुक्त साहिल की मदद से दिनाँक 03.05.2024 की रात्रि में बुलवाया जहाँ पर अनिल, वाहिद, समीर ने उसके साथ दुराचार किया गया। पीडिता ने घर पर पूरी बाते अपनी माता व पिता को बतायी पीड़िता की माँ के द्वारा दिनाँक 06.05.2024 की रात्रि में तहरीर दी गयी। अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त मुकदमें के सभी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!