अंकित तिवारी बलिया
बलिया सड़क हादसे में 1 बाइक सवार युवक की मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल
बलिया: जिले के नगरा भीमपुरा थाना क्षेत्र के गोबरहा मुख्य मार्ग पर एक वाहन और बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक और वाहन को कब्जे में ले लिया।
बता दें कि विशाल चौहान (24) निवासी उपासबांध लखुबरा अपने मित्र अभिषेक (19) निवासी रामपट्टी के साथ बाइक से भीमपुरा से किड़िहरापुर की तरफ जा रहा था। उसी समय गोबरहा के पास मोड़पर किड़िहरापुर की तरफ से आ रहे एक वाहन से सामने टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहा विशाल काफी दूर जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर चोट लगने की वजह से कुछ देर बाद ही विशाल चौहान की मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने विशाल को एंबुलेंस की मदद से नगरा पीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, अभिषेक का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक और वाहन को कब्जे में ले लिया। चालक हादसे के बाद फरार हो गया। बता दें कि विशाल 4 भाइयों में तीसरे नंबर पर था। एक साल पूर्व ही उसके पिता की मौत हुई थी। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।