संतोष कुमार पाण्डेय
सत्यार्थ न्यूज अयोध्या
संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में छुल के पेड़ से लटका मिला युवक का शव
तारुन अयोध्या: हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोरोराघपुर निवासी दलित मनजीत कोरी पुत्र स्वर्गीय जीवन दास का शव सोमवार की सुबह गांव के जंगल में छुल के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया! बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था! गांव के निवासी पप्पू सिंह ने बताया कि युवक का सब गमछा से जंगल में लटका हुआ है!जो सुबह सौच के लिए गए हुए थे! यह घटना हत्या और आत्महत्या के बीच में उलझी हुई है पोस्टमार्टम के बाद ही मामले से पर्दा हटेगा! यह जो मामला हुआ है यह आज का ही है और इसमें गांव के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि लड़के की हत्या कर दी गई है लड़के का किसी से विवाद भी चल रहा था और कल उसने हैदरगंज थाने में रिपोर्ट भी लिखाई थी! कि हमारी जान को खतरा है और आज उसके साथ यह घटना हो गई मौके पर गांव के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन बोल रहा है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट फिर से दर्ज की जाएगी! गांव के लोगों ने भीम आर्मी से मदद मांगी है


















Leave a Reply