रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
टेम्पू के धक्के से एक की मौत,तीन घायल
डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र के निमियाघाट स्टेशन सड़क के तलाब के समीप 02 मई की देर शाम टहलने निकले एक ही परिवार के 4 लोगों को टेम्पू ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे चारो गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को रेफरल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी जबकि तीन को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया।टेम्पू चालक नशे में घुत था जिसे लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि निमियाघाट निवासी
चुटारी महतो की पत्नी शांति देवी,मालती कुमारी 17 पिता चुटारी महंतो,स्व सोनु महतो की पत्नी आरती देवी 25 एवं पुत्र हिमांशु कुमार शाम को शाम को टहल रहे हैं इसी क्रम में नशे में धुत टेम्पू चालक अशोक तुरी अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे लोगों को अपने चपेट में ले लिया वहीं इलाज के दौरान शांति देवी की मौत रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई जबकि अन्य क्षेत्र धनबाद रेफर कर दिया गया।
1













Leave a Reply