कोलकाता में साड़ी डीलर एसोसिएशन की एक आम सभा हुई
जिसका संचालन संस्था के न्याय प्रमुख श्री रमेश कुमार जी द्वारा शुभ आरंभ किया श्री रमेश कुमार जैन जी ने बताया संस्था से जुड़े हुए सभी व्यापारियों द्वारा अलग-अलग शहरों में पार्टियों को माल उधर बेचा जाता है कई बार पेमेंट लेट हो जाती है या नहीं आने की स्थिति में होती है तो संस्था के पदाधिकारी ऐसी पार्टियों से पैसा निकलवाने के लिए मध्यस्थ करती हैं और व्यापारी को नुकसान होने से बच जाता है सभी पदाधिकारी को श्री निर्मल सराफ अध्यक्ष एवं सुशील गोयल सचिव ने अपने विचार रखें कोलकाता में अगर किसी व्यापारी के जो साड़ी के व्यापार में है कोई भी समस्या हो तो कोलकाता साड़ी डीलर एसोसिएशन व्यापारी का पूरा समर्थन करती है धन्यवाद रमेश कुमार जैन न्याय प्रमुख कोलकाता साड़ी डीलर एसोसिएशन















Leave a Reply