Advertisement

मथुरा : पाषदों ने महाप्रबंधक जलकल के विरूद्ध खोला मोर्चा ।

www.satyarath.com

रिपोर्टर गोपाल चतुर्वेदी/मथुरा , उत्तर प्रदेश 

 

• पाषदों ने महाप्रबंधक जलकल के विरूद्ध खोला मोर्चा ।

satyarath.com

• लगाया पार्षदों से अभद्रता का आरोप

• डीएम व एसएसपी को दिया ज्ञापन 

मथुरा। मथुरा वृंदावन नगर निगम के पार्षदों ने एक जुट होकर जलकल के महाप्रबंध के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है। आज पार्षदों ने राजनैतिक मतभेद भुलाकर एक साथ एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां डीएम व एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करके ज्ञापन दिया। पार्षदों ने मांग की कि दोषी महाप्रबंधक के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।पार्षदों ने जिलाधिकारी एवं एसएसपी को दिए ज्ञापन में कहा है कि निगम क्षेत्र में गर्मी के कारण लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। कोई पार्षद महाप्रबंधक जलकल के पास लोगों की समस्या के समाधान कराने के लिए जाता है तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। 30 अप्रैल को अनूसूचित जाति के पार्षद देवेन्द्र कुमार व पूजा अहेरिया महाप्रबंधक से मिलने उनके कार्यालय में पहुंचे तो उनके साथ अभद्रता की तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। जिसकी तहरीर कोतवाली में उसी दिन दी गई। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

पार्षदों का आरोप है कि एक ओर जलकल महाप्रबंधक द्वारा निगम क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति को सुधारने के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। वहीं पार्षद जब समास्या के समाधान की मांग करते हैं तो उनसे अभद्रता की जाती हैज्ञापन देने वालों में अभिजीत कुमार, रचना चतुर्वेदी, पूनम, गुलशन, देवेन्द्र कुमार, पुष्पा अहेरिया, राजेन्द्र प्रसाद, सरस्वती धर्मेश नौहवार, लक्ष्मण सैनी, पुष्पा देवी, अंकुर गुर्जर, उमा दीक्षित, मुन्ना मलिक, सोनिका, हनुमान गुर्जर, हेमंत धनगर, रैनू चौधरी, नीतू कुंजबिहारी भारद्वाज, प्रियंकाचौधरी आदि थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!