Advertisement

सोनभद्र – विधान सभा राबर्ट्सगंज में एक भी अग्निशमन केंद्र का न होना दुर्भाग्यपूर्ण – राजमनी यादव

विधान सभा राबर्ट्सगंज में एक भी अग्निशमन केंद्र का न होना दुर्भाग्यपूर्ण – राजमनी यादव

सपा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नगवां ने जनप्रतिनिधियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप,

बैनी सोनभद्र /बुद्धिराम सिंह यादव

जनपद सोनभद्र के विधानसभा रावटसगंज में एक भी अग्निशमन केंद्र की स्थापना का मांग सत्ता दल में बैठे सत्ताधारी और डबल इंजन की सरकार में गठबंधन में सांसद और पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रहे अति पहाड़ी क्षेत्र नगवा ब्लॉक से एक भी पत्र अग्निशमन केंद्र स्थापित किए जाने के नाम पर शासन को एक भी पत्र नहीं दिए जो आज आए दिन गरीबों के घरों व ब्यक्ति व पशु तक आग की चपेट से उनके जीव के पार्जन सहित रहन-सहन की सुविधा बचाने में हो रही परेशानी से बचा जा सके और लोग मुआवजे की आश्वासन देकर के निकल जाते हैं यह मुआवजा सभी लोग जानते हैं की 100 का 10 मिलता है यदि उनका बंगला जलजाय उनको मुआवजा उपलब्ध करा दिया जाए तो उनको कैसा लगेगा? यह बात उन पर इसलिए कहीं जा रही है की उनके हाथों में 5 साल के अधिकार का ताकत संविधान से बनने वाले कानून और मिलने वाले बजट के लिए दे दिया जाता है और वह खनन, अतिक्रमण, मोटर, गाड़ी ,बंगला हेतु दिमाग लगाए रहते हैं ।जो अधिकार उस व्यक्ति का है वह स्वयं अपनी समस्या लिखकर मांग कर सकता है जो कानून पारित है वह करने के लिए लोग तैयार हो जाते हैं लेकिन अपने संसद भवन व विधायक भवन मे पीएम सीएम के साथ शासन में बैठे लोगों को लिखकर भेजने में कतराने लगते हैं ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!