न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकांत झंवर श्री डूंगरगढ़ 1 मई
*विधायक ताराचंद सारस्वत ने किसानों के हित में राजफेड के उच्च अधिकारी को पत्र लिखकर अनुशंसा की*
कल विधायक सेवा केंद्र श्रीडूंगरगढ़ पर विधायक ताराचंद सारस्वत के पास रीडी गांव के किसानों के प्रतिमंडल ने मुलाकात कर रीडी में msp खरीद केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आईडी 2020 से चालू थी और अब इस बार भी चालू थी जिसमें लगभग 570 किसानों का माल ऑनलाइन भी हुआ था लेकिन अब बंद कर दिया है जिसको पुनः चालू करवाने की मांग की। जिस पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने तुरंत संज्ञान लेते हुए राजफैड के उच्च अधिकारी से फोन पर वार्ता की ओर पत्र लिखकर रीडी खरीद केंद्र की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आईडी को पुनः चालू करने का कहा जिससे किसानों को राहत मिल सके। राजफैड के अधिकारियों ने विधायक ताराचंद सारस्वत की अनुशंसा पर इसे जल्द ही शुरू करने की बात कही।

बीकानेर-विधायक ताराचंद सारस्वत ने किसानों के हित में राजफेड के उच्च अधिकारी को पत्र लिखकर अनुशंसा की













Leave a Reply