रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
डुमरी,गिरिडीह
जैक इंटरमीडिएट तीनों संकाय के रिजल्ट में जगरनाथ महतो इंटर कॉलेज का रिजल्ट रहा शत् प्रतिशत
डुमरी:जैक द्वारा मंगलवार को जारी किये गये इंटरमीडिएट तीनों संकाय के रिजल्ट में जगरनाथ महतो इंटर कॉलेज मंझिलाडीह का रिजल्ट शत् प्रतिशत रहा।कॉलेज प्राचार्य महेन्द्र मंडल ने बताया कि तीनों संकाय में कुल 513 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें सभी सफल रहे।कला संकाय में मंजू कुमारी 416 नंबर पूजा कुमारी 409 नंबर यादिता कुमारी 400 नंबर विज्ञान संकाय में दीपांशु यादव 435 नंबर दानीश रजा 425 नंबर रोसिन कुमार 422 नंबर दीपक यादव 422 नंबर जबकि वाणिज्य संकाय में फैजल रजा 272 नंबर लाकर कॉलेज का नाम रौशन किया वहीं झारखंड इंटर कॉलेज डुमरी के विज्ञान संकाय में सुमित कुमार 448 अंक 89.6 प्रतिशत, मुकेश कुमार 430 अंक 86 प्रतिशत,प्रियानी कुमारी 421अंक 84.2 प्रतिशत,वाणिज्य संकाय में अर्पिता गुप्ता 409 अंक 81.8 प्रतिशत, सौरभ कुमार 404 अंक 80.8 प्रतिशत, सुधांशु कुमार गुप्ता 396 अंक 79.2 प्रतिशत, एवं कला संकाय में मिथुन कुमार 386 अंक 77.2 प्रतिशत,सचिन कुमार महतो 381अंक 76.2 प्रतिशत, खुर्शीद आलम 365 अंक 73 प्रतिशत के साथ सफलता हासिल किया है।
जबकि प्लस टू केबी उच्च विद्यालय डुमरी के कला संकाय में सन्नी कुमार 436 अंक निवेदिता कुमारी 382 अंक बॉबी कुमारी 356 अंक मिनल कुमारी 351 अंक काजल कुमारी 344 अंक एवं प्रिया सिन्हा 332 अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया है।














Leave a Reply