कैमूर/बिहार
किसानों के लिए बेहद खास खबर, इस विधि से होगा धान का ज्यादा उत्पादन।
गर्मियों में धान की फसल भारत के कई प्रदेशों में उगाई जाती है. पश्चिम बंगाल, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी धान की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. बता दे धान की खेती करने के तरीके कम लागत में अच्छा उत्पादन मिलता है.
सीधी बुवाई करने के लिए गेहूं की कटाई के बाद खेत को अच्छे से जोत कर समतल कर लें. उसके बाद खेत में पानी छोड़कर पलेवा कर लें. पर्याप्त नमी रहती खेत को दोबारा से जोत कर तैयार कर लें. खेत तैयार होने के बाद डीएसआर मशीन से धान की बुवाई की जाती है. सीधी बुवाई में 8 से 10 किलो ग्राम बीज प्रति एकड़ के हिसाब इस्तेमाल किया जाता है. ध्यान रखें लाइन से लाइन की दूरी 9 इंच और गहराई 1.5 से 2 इंच तक होनी चाहिए. बुवाई करने के बाद तुरंत पेंडिमैथलीन दवा 1200 से 1500 ml प्रति एकड़ के हिसाब से 200 लीटर पानी का घोल बनाकर छिड़काव कर दें. जिससे खेत में खरपतवार नहीं उगेंगे.
ब्यूरो चीफ- सत्यम कुमार उपाध्याय
7061837274
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें