कांकेर, शिवसेना नेता चैनू राम सिवाना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वन मंडल कांकेर में पदस्थ वन मंडल अधिकारी आलोक बाजपेई द्वारा खुलेआम कैंपा योजना, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, योजना एवं शासन से मिलने वाली अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम की रिपोर्ट कांकेर
आलोक बाजपेई द्वारा ठेकेदारों, सप्लायर से मिली भगत कर गुणवत्ताहीन एवं कम मात्रा में सामग्री खरीदी कर एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों पर दबाव बनाकर ज्यादा मात्रा के बिल वाउचर में दस्तक कराकर ठेकेदारों से साथ गांठ कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वन मंडल अधिकारी के पद स्थापना के दौरान ही कांकेर वन मंडल में कई विवादास्पद घटनाएं हुई ।जिसको भ्रष्टाचार खुलने के डर से इस वन मंडल अधिकारी द्वारा लीपा पोती कराकर मामले को दबा दिया गया। वन मंडल अधिकारी आलोक बाजपेई द्वारा अपने चाहते ठेकेदारों से मिली भगत करते हुए कम गेज एवं गुणवत्ताहीन गेबियन जाली बारमेड तार खरीदी कर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। एवं कमीशन खोरी किया जा रहा है ।शिवसेना प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार से मांग करती है कि आलोक वाजपेई के पद स्थापना दिनांक से लेकर आज दिनांक तक इनके द्वारा खरीदी किए गए एवं उनके द्वारा कराए गए समस्त कार्यों की सूक्ष्म जांच कर कर इसके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की राशि को इससे वसूली करते हुए वन मंडल अधिकारी आलोक वाजपेई के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करेंगे।
चेनू राम सिवाना
शिवसेना नेता