Advertisement

बीकानेर-राज्यपाल कलराज मिश्र कल आएंगे बीकानेर

न्यूज रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 28 अप्रैल रविवार
राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएंगे। मिश्र बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। मिश्र के दौरे की तैयारी को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने राज्यपाल के प्रस्तावित रूट तथा कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल मिश्र सोमवार सुबह11:15 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से प्रस्थान कर सुबह 11:35 बजे सर्किट हाउस आएंगे। मिश्र सुबह 11:50 बजे यहां से बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय जायेंगे। जहां द्वितीय दीक्षांत समारोह में शिरकत के पश्चात दोपहर 1:55 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। राज्यपाल श्री मिश्र सायं 4:20 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर नाल एयरपोर्ट जाएंगे। जहां से सायं 4:40 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल मिश्र के दौरे से संबंधित तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी, उन्हें आवंटित कार्य समय रहते पूर्ण कर लें तथा यह सुनिश्चित करें कि राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। जिला कलेक्टर ने राज्यपाल मिश्र के प्रस्तावित रूट में साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश, निकास, बैठक, छाया, पानी, माइक, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, पार्किंग, मंच और सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सर्किट हाऊस में भी आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। जिला कलेक्टर ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों से समन्वय रखें और सुनिश्चित करें कि व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!