Advertisement

श्रावस्ती में चुनाव प्रशिक्षण से गैरहाजिर कर्मियों पर दर्ज हुई रिपोर्ट

 

           श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग

श्रावस्ती, जनपद के लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में लगाये गये कार्मिकों का प्रशिक्षण अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा में शुक्रवार से कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह की अध्यक्षता में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में मतदान सामग्री, ईवीएम, माकपोल, मशीन सील करना, वोटिंग क्लोज करना तथा पत्रक पर हस्ताक्षर करने सहित मतदान प्रक्रियाओं का बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया। यदि ईवीएम में अचानक खराबी आ जाए तो क्या करना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम को मिलाकर दोनो पाली में कुल 1097 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें से दोनो पाली में मिलाकर कुल 1090 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया तथा मतदान प्रारम्भ होने से लेकर मतदान की समाप्ति तक का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान कुल सात कार्मिक क्रमशः सहायक अध्यापक रचना देवी प्रावि अख्तर नगर, सहायक अध्यापक राजेश कुमार कम्पोजिट विद्यालय दामोदरा, सहायक अध्यापक सुभावती जूनियर हाईस्कूल बलनपुर, सहायक अध्यापक पीयूष मिश्रा कम्पोजिट विद्यालय कोकल, सहायक अध्यापक प्रशान्त मिश्रा प्राथमिक विद्यालय भिठौरा, सहायक अध्यापक अनुजा परासर कम्पोजिट विद्यालय जयचन्द्रपुर कटघरा एवं आयुष विभाग के औषधि निरीक्षक प्रीति सिंह नदारद पाये जाने पर उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। प्रशिक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, जिला बचत अधिकारी रामप्रसाद सहित अन्य मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षण हेतु नामित अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!