रिपोर्टर रवि भिवानी हरियाणा,
संपर्क सूत्र 8529944464,
भिवानी महेंद्रगढ़ (हरियाण
हरियाणा में इस सीजन सरसों की खरीद रोस्टर सिस्टम से हो रही है!
इसी क्रम में हर जिले में रोस्टर सिस्टम लागू है. मंडी अटेली में सरसों की सरकारी खरीद को लेकर मार्केट कमेटी प्रशासन ने 21 गांवों के लिए सोमवार से शनिवार तक का शेड्यूल जारी कर दिया है. मुख्य मकसदों किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े
मार्केट कमेटी के अधिकारियों का कहना है कि 22 अप्रैल को करिया, तिगरा, नांगल व खेड़ी के किसान तथा 23 अप्रैल को मोहल्दा, भौरी, उनींदा व नावदी के किसान अनाज मंडी में सरसों ला सकते हैं. इसके अलावा 24 अप्रैल को ताजपुर, तोबड़ा, गनियार व बड़गांव के किसानों से तथा 25 अप्रैल को सागरपुर, जटगुवाना, खारीवाड़ा व गढ़ी रूथल के किसानों से सरसों खरीदी जाएगी.
26 अप्रैल को भूषण खुर्द, कांटी व धनौंदा के किसानों से तथा 27 अप्रैल को राता व मोहनपुर के किसानों से सरसों खरीदी जाएगी. मार्केट कमेटी प्रशासन ने किसानों से मांग की है कि वे अपनी सरसों को अच्छी तरह से सुखाकर मंडी में लाएं ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. रोस्टर सिस्टम लागू होने के बाद किसान भी काफी खुश हैं, इससे उनकी फसल भी समय से खरीदी जा रही है.