आग ने बरपाया कहर 50 झोपड़ियां जल कर राख,आग से बाप बेटा झुलसे।
महराजगंज जिले में शुक्रवार को करीब आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में डंठल की आग से गेहूं की फसल के साथ करीब 50 से अधिक रिहायशी मकान जल कर राख हो गए।
आग का तांडव देख ग्रामीण घर का सामान,रसोई गैस एवं वाहन लेकर सुरक्षित स्थान पर चले गए।
पनियरा थाना क्षेत्र के मुड़ीला बाजार में 1 मकान तो खुटहा बाजार में एक मकान जल गया, वहीं इसी थाना क्षेत्र के महुअवा शुक्ल गांव के नर्सरी टोले में आग लगने से झोपड़ी जल रही थी,जिसको बचाने के लिए बाप – बेटा बुरी तरह से झुलस गए।जिनका इलाज कराने के लिए पनियरा नगर पंचायत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को लगी आग ने जब अपना कहर बरपाना शुरू किया तो सबके होंश उड़ गए।बरगदवा थाना क्षेत्र में लगी आग ने अलग – अलग गांवों में करीब 20 रिहायशी मकानों को जला कर राख कर दिया।वहीं सिंदुरिया थाना क्षेत्र के मोरवन गांव में चिंगारी से निकली आग से कई लोगों के घर का सामान जल कर खाक हो गया।आग की विकराल लपटें जब उठीं तो मोरवन गांव के महातम चौहान का घर और पंपिंग सेट जल कर स्वाहा हो गया।फरेंदा थाना क्षेत्र के चौतरवा गांव में लगी आग महदेवा दुबे गांव तक पहुंच गया।जिससे सोनबरसा से महदेवा दुबे तक मुख्य सड़क धुएं की गुबार से भर गया।चौतरवा गांव में 6 झोपड़ियां और गेहूं की फसल जल कर भस्म हो गई।
जब पनियरा थाना क्षेत्र के मुड़िला बाजार के सिवान में आग ने कहर बरपाना शुरू किया तो पूरा गांव धुएं की गुबार से भर गया,चारो तरफ अंधेरा छा गया,किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था।की जाएं तो किधर जाएं,चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया।गांव के जागरूक युवा गांव के हर तरफ पैम्पिंग सेट चालू कर पानी का व्यवस्था किए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।इसके बावजूद मुड़िला गांव में एक व्यक्ति का रिहायशी मकान तो मोहित का मुर्गी फॉर्म जल गया,तो वहीं इसी थाना क्षेत्र के खुटहा बाजार में भी एक व्यक्ति का रिहायसी मकान पूरी तरह जल गया। जिसमें घर का पूरा सामान जल कर राख हो गया।सभी पीड़ितों का रो रो कर बुरा हाल है।आज भी यानी शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के चौराहे पर आग लग गई।जिसको ग्रामीण कड़ी मेहनत से आग पर काबू पा सके।ठूठीबारी,निचलौल,घुघली थाना क्षेत्र में भी आग ने अपना कहर बरपाया।दिन भर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दौड़ती रहीं,तो ग्रामीण भी मशक्कत करते रहे।
Leave a Reply