अंकित तिवारी बलिया
बलिया में श्रद्धालुओं से भरी जीप पलट ने से 3 की मौत, एक घर से उठीं 3 लाशें
बलिया: में गंगा पार बिहार राज्य में देवी-दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी जीप पलट गई, जिसमें एक ही घर के तीन लोगों की मौत हो गई है। परिवार के दो सदस्य घायल भी हुए हैं। यह दुर्घटना बलिया के बयासी पुल चौराहे पर पास हुई। मृतकों का शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया और गांव सहित आसपास के काफी संख्या में लोग पहुंचे।
बताया जा रहा है कि बलिया से रामनवमी के दिन मोतीलाल वर्मा का परिवार बिहार के डुमरांव स्थित देवी मंदिर में दर्शन के लिए निकला। वे गंगा पार जीप पर सवार होकर नियाजीपुर मोहन का डेरा पहुंचे ही थे कि ओवरलोड जीप अनियंत्रित होकर वहीं पलट गई, जिसमें तीन की मौत हो गई।
मंदिर से 10 किलोमीटर पहले हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार बलिया के शहर कोतवाली एरिया के बेदुआ मोहल्ला निवासी मोतीलाल वर्मा, उनकी पत्नी माधुरी देवी, बहन मुन्नी देवी, बेटी रानी वर्मा और नातिन डिंपी दर्शन के लिए निकले थे। वे गंगा पार पहुंचे और बिहार के डुमरियां स्थित मंदिर जाने वाली सवारी जीप गाड़ी में बैठ गए।
उस जीप में पहले से ही कुछ लोग बैठे थे, बताया जा रहा है कि सवारी जीप में जगह से ज्यादा सवारियां बैठाई जाती हैं, जिससे अक्सर दुर्घटना होती है। ऐसी ही एक सवारी वाली जीप में मोतीलाल का पूरा परिवार बैठा लेकिन मंदिर पहुंचने से 10 किलोमीटर पहले ही दुर्घटना हो गई।
आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जीप से निकाला