Advertisement

ललितपुर  सास पर जानलेवा हमला कर 6 माह की पुत्री को लेकर भागा युवक गिरफ्तार

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव

 दि 18/04/2024 

जिला ललितपुर 

जगह ललितपुर 

सास पर जानलेवा हमला कर 6 माह की पुत्री को लेकर भागा युवक गिरफ्तार

satyarath.comललितपुर ,अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो० मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नरायण के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में महिला थाना ललितपुर पर दिनांक 09.04.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 05/2024 धारा 323/504/506/308/493/120बी आईपीसी पंजीकृत किया गया है। अभियोग में वांछित 25 हजार के इनामिया अभियुक्त (पति) सुशील मिश्रा पुत्र रामललन मिश्रा निवासी मानव नगर पाल चक्की के पास गुरुद्वारे के पीछे कृष्णानगर जनपद लखनऊ उ०प्र० को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । तथा बच्ची को सकुशल बरामद किया गया ।

घटना का विवरण- वादी श्रीमती पूजा मिश्रा पत्नी सुशील मिश्रा उम्र करीब 35 वर्ष नि0 सरकारी अस्पताल काली थाना कोतवाली जनपद ललितपुर द्वारा दिनांक 09.04.2024 को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अभियुक्त (पति) सुशील मिश्रा पुत्र रामललन मिश्रा निवासी मानव नगर पाल चक्की के पास गुरुद्वारे के पीछे कृष्णानगर जनपद लखनऊ उ0प्र0 द्वारा वादिया की माँ के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बंध में सूचना दी गयी ।

सूचना के आधार पर महिला थाना जनपद ललितपुर में मु0अ0सं0 05/2024 धारा 323/504/506/308/493/120बी आईपीसी पंजीकृत किया गया है।

सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!