प्रेस क्लब ने आयोजित किया फलाहार कार्यक्रम
प्रेस क्लब ने पत्रकारों को कराया फलाहार
रामनवमी पर प्रेस क्लब ने कराया पत्रकारों को फलाहार
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती। पूर्व के वर्षो की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के पानव अवसर पर प्रेस क्लब की ओर से पत्रकारों को फलाहार कराया गया। वरिष्ठ पत्रकारों ने कार्यक्रम के आयोजन के लिय प्रेस क्लब कार्यकारिणी को साधुवाद दिया और साथियों को पर्व की शुभकामनायें दिया। वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा हमें बस्ती के महत्व को समझने की जरूरत है।
बस्ती वह धरती है जो राम जन्म का कारण बनी, इसी धरती पर राम को गुरू वशिष्ठ ने ऐसा गढ़ा कि वे मर्यादा पुरूषोत्तम हो गये। इसलिये बस्ती को कभी कमतर न आंके। उन्होने पर्व की शुभकामनायें दिया। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द पाण्डेय ने कहा प्रेस क्लब ने जो परंपरा शुरू की उसे लगातार निभा रहा है, इसकी जितनी सराहना की जाये कम है। कार्यक्रम को प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, महामंत्री महेन्द्र तिवारी, सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी, अंकुर वर्मा, पुनीतदत्त ओझा, सरदार जगवीर, अशोक श्रीवास्तव, सीपी शर्मा, संध्या दिक्षित आदि ने सम्बोधित किया।
शुरूआत कवियित्री अर्चना श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत वंदना से हुई। इससे पहले वरिष्ठ पत्रकारों ने सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर उन्हे नमन किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये प्रेस क्लब महामंत्री महेन्द्र तिवारी ने कहा कि सभी के सहयोग से परंपरायें जीवंत हैं, आग भी प्रेस क्लब की ओर से ऐसे रचनात्मक आयोजन जारी रहेंगे। अनुराग श्रीवास्तव, रामकुमार, अशोक कुमार, ओंकारनाथ मिश्रा, गौकरन पांडे, आशुतोष मिश्रा, अतुल मिश्रा, टीपू, अतुल सोनी, सरुश सिंह गौतम, राजेन्द्र उपाध्याय, सर्वेश श्रीवास्तव, रामसजीवन दूबे, शिवराम गुप्ता, लालूप्रसाद, सतेन्द्र पटेल, जीशान हैदर, मजहर आजाद, संतोष सिंह, विपिन बिहारी तिवारी, बजरंग प्रसाद शुक्ला, राकेश तिवारी, महेश तिवारी, अभिषेक गौतम, डा. वीके वर्मा, राजेश चित्रगुप्त, दिनेश मास्टर, अजय श्रीवास्तव, हरिओम लल्ला, दिनेश पाण्डेय, दिनेश सिंह, लवकुश यादव, पराशर पाण्डेय, रमेश मिश्रा, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, संदीप गोयल, संतोष तिवारी, राजेश पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, शिवराज सिंह, कपीश मिश्रा, श्रीप्रकाश गुप्ता, शहंशाह आलम, विश्राम प्रसाद, दिलीप पाण्ेडय राधेश्याम दूबे, जयप्रकाश उपाध्याय आदि की मौजूदगी रही।