• धर्मयात्रा में होगा रामलीला का प्रदर्शन, इंडोनेशिया कलाकार देंगे प्रस्तुति ।
श्रीडूंगरगढ़ रामनवमीं से पूर्व आज निकलने वाली विराट धर्म यात्रा में इंडोनेशिया के कलाकार भी शामिल होंगे। धर्म यात्रा संयोजक बृजलाल तावानियां ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु नवीन मेघवाल श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय राम लीला लेकर आ रहे हैं। इंडोनेशिया के कलाकार बीकानेर पहुंच गए है। और ये कलाकार विदेश में होने वाली राम लीला की नृत्य नाटिका का प्रदर्शन यात्रा शुरू होने से पहले हाई स्कूल भूतनाथ मंदिर के पास करेंगे। इस धर्म यात्रा में क्षेत्र के लोगों को इंडोनेशिया के राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण को देखने और उनकी रामलीला देखने का मौका मिलेगा। देश के कोने कोने से आये किन्नर समाज के लोग एवं योग शिक्षक इंडोनेशिया के कलाकारों का स्वागत करेंगे।
Leave a Reply