गायत्री परिवार युवा शाखा डिवाइन ग्रुप दिया पेंड्रा गौरेला मंडल के द्वारा हुए विविध आयोजन।
संवाददाता सूरज यादव
पेंड्रा: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में दिनांक 13 अप्रैल दिन शनिवार को गायत्री परिवार युवा शाखा डिवाइन ग्रुप दिया मंडल पेंड्रा गौरेला के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को अध्ययन सामग्री वितरण, शिक्षकों का सम्मान व नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम,युवा जागरण दीप महायज्ञ कोरजा जिसके अंतर्गत 13 अप्रैल सुबह 9:00 बजे से 10:00 तक गौरेला विकासखंड अंतर्गत ग्राम करगी खुर्द में प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं को अध्ययन सामग्री कॉपी ,पेन, गायत्री मंत्र लेखन पुस्तिका दिया मंडल पेंड्रा गौरेला के सदस्य श्री नंदकिशोर राठौर, ब्लॉक समन्वयक पेंड्रा गोलवती उईके,रेखम राठौर, प्रांत विस्तारक दिया छत्तीसगढ़ ओमप्रकाश बलभद्र के द्वारा निशुल्क वितरण किया गया । इस अवसर पर प्रधान पाठक जहन सिंह पैकरा, शिक्षक सत्यनारायण करसाल का सम्मान भी तिलक चंदन श्री फल,वस्त्र देकर संगठन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पहुंचे ग्रामीण जनों को एवं बच्चों को नशा मुक्ति का संदेश श्री ओमप्रकाश बलभद्रे के द्वारा दिया गया उन्होंने कहा कि जीवन को बचाना है तो नशे से रहें दूर। कार्यक्रम के इस अवसर पर ग्राम के कई प्रमुख नागरिक ,पंच, उपस्थित रहे। डिवाइन ग्रुप मंडल विस्तारक ओमप्रकाश बलभद्र ने बताया कि 13 अप्रैल को शाम 5:00 बजे से 7:00 तक गौरेला अंतर्गत ग्राम कोरजा में युवा जागरण दीप महायज्ञ का आयोजन भी किया गया जिसमें युवा जागरण से राष्ट्र जागरण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मथुरा सोनी, जिला सह संयोजिका प्रज्ञा वर्मा, जिला संयोजिका वसुंधरा वर्मा, निशा वर्मा, देवकी राठौर, सरिता राठौर, पेंड्रा ओमप्रकाश बलभद्र ,नीलम राठौर,रितु राठौर,आरती सोनी, रेखा राठौर, गौरेला मुकेश जायसवाल, शंकर साहू, नेम साय राठौर, रामदुलारे राठौर ,महक साहू,निधि राठौर भदौरा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे । मथुरा सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम तीर्थ यात्रा अभियान के तहत 24 गांव में युवा जागरण दीप महायज्ञ का आयोजन करने संकल्प दिया मंडल के द्वारा लिया गया जिसमें युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करने प्रेरित करने योजना बनाया गया है। ताकि युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका प्रदान कर सके। गांव गांव नशा मुक्ति कार्यक्रम को लेकर दीया मंगल कार्य कर रहा है।