संवाददाता सुधीर गोखले
सांगली जिले से
आने वाले चुनाव मतदान प्रक्रिया मे हर दिव्यांग व्यक्ती अपना योगदान दे; तहसील अफसर डॉ अपर्णा मोरे धुमाल का आवाहन
लोकसभा चुनाव २०२४ के लिये प्रशासन बड़ी तैयारी मे लगा है । प्रशासन कि हर एक व्यक्ती जो अधिकारी हो या कर्मचारी हो इस बार मतदान अधिक से अधिक हो इस लिये कोशिश मे लगी है । मिरज तहसील अफसर डॉ अपर्णा मोरे धुमाल ने भी तहसील क्षेत्र से मतदान की गिनती बढ़ाने और नये मतदाता के मतदान प्रति जागृति लाने के लिये अनेक सार्वजनिक उपक्रमों को अपनाया है । आज भी खास कर दिव्यांग व्यक्ती यो कि तहसील कार्यालय में बैठक बुलाकर अपने अमूल्य मतदान के लिये आवेदन किया । दिव्यांग व्यक्ती यो कि संघटना को आज उनके कार्यालय में आमंत्रित कर उनकी मतदान करने प्रति समस्या जान ली । चुनाव आयोग के निर्णय अनुसार जो व्यक्ति अपनी उम्र के कारण चल नही सकता जो दिव्यांग है जो चल फिर नहीं पाता ऐसे वक्त प्रशासन उनके घर पहुंच कर मतदान करने में सहयोग दे सकता है । आज हुई दिव्यांग लोगों की बैठक में मिरज तहसील अफसर डॉ अपर्णा मोरे धुमाल ने सभी व्यक्तियों का स्वागत किया और विनम्रता से आवाहन किया कि वे इस चुनाव कार्यक्रम का एक हिस्सा बने अपने अपना मतदान का हक बजाये जो भी मुश्किले आयेगी प्रशासन उनका साथ अवश्य देंगी । आज इस बैठक मे शामिल हुवे दिव्यांग व्यक्ती यो से सत्यार्थ न्युज के हमारे संवाददाता ने बात कि तो वे बोले आज जो हमे यहा मिरज तहसील अफसर मॅडम जी ने बैठक के लिये आमंत्रित किया है उसके लिये हम सभी उनको धन्यवाद देते है । और आने वाले चुनवो मे हम हमारी और से प्रशासन को सहकार्य ज़रूर करेंगे ।