Advertisement

गौरेला पेंड्रा मरवाही:-इस बार मरवाही विधानसभा से भाजपा को मिलेगी बड़ी बढ़त : प्रणव मरपच्ची विधायक मरवाही

http://satyarath.com/

इस बार मरवाही विधानसभा से भाजपा को मिलेगी बड़ी बढ़त : प्रणव मरपच्ची विधायक मरवाही

विधायक ने लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में किया प्रचार

 

संवाददाता सूरज यादव

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मंगलवार को मरवाही के विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने विधानसभा के मरवाही उत्तर मण्डल अंतर्गत के करहनिया,कटरा, कांसबहरा,बेलझिरिया, उषाढ ग्राम में भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार डॉ सरोज पांडेय के पक्ष में जनसंपर्क किया। उन्होंने ग्रामवासियों से नरेन्द्र मोदी को प्रचंड बहुत के साथ पुनः प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। इस जनसंपर्क के दौरान मंडल अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर समेत मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।विधायक मरपच्ची ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति मरवाही की जनता का आपार स्नेह और विश्वास देख कर यह निश्चित है की अबकी बार भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे को निश्चित रूप से मरवाही विधानसभा से बड़ी बढ़त मिलेगी।उन्होंने कहा कि कोरबा लोकसभा एवं मरवाही विधानसभा आज विकास के मामले में निरंतर पीछे छूटता जा रहा है। आज युवा जहां बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। गांव -गांव में बिजली, सड़क,पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई है। यह सब बीते कांग्रेस के सांसद एवं विधायक की देन है।उन्होंने कहा कि 04 माह पहले से छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर चली है और जनता को चाहिए कि वह ऐसे जनप्रतिनिधियों को चुने जो उन्हें रोजगार देने के साथ ही क्षेत्र के विकास सहित मूलभूत सुृविधाएं उपलब्ध करा सकें। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वे सरोज पांडेय के साथ क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!